पांवटा साहिब उपमंडल में बिजली विभाग की लापरवाही साफ देखी जा रही है जहां पर बिजली विभाग की तरफ से किसानों के मीटर नहीं बदले जा रहे हैं वहीं पर उन्हें एवरेज बिल थमाए जा रहा है जिसके तहत किसानों को हर 2 महीने बाद तीन से चार हजार रुपए का एवरेज बिल आ रहा है किसानों का कहना है कि एक तो मोदी सरकार यह कह रही है कि किसानों की आय दोगुनी की जाएगी वही बिजली विभाग किसानों को लूटने पर तुला हुआ है।
किसानों का कहना है कि बिजली विभाग के रवैया से वह परेशान हैं उनके तीन फेस का मीटर पिछले लगभग एक साल से खराब था जिसकी वह शिकायत पुरूवाला ऑफिस में कर चुके थे काफी शिकायत के बाद मीटर तो तीन फेस का नहीं बदला गया परंतु सिंगल सिंगल फेस के तीन मीटर लगा दिए गए। उसके बाद भी विभाग की तरफ से एवरेज बिल ही आ रहा है वही इसमें इस मामले में जब सब डिविजन सतोन के ऑफिसर मुकेश सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि थ्री फेस के मीटर कि विभाग के पास काफी समय से उपलब्ध नहीं है जिसके कारण किसानों को यह परेशानी उठानी पड़ी है उनका कहना है कि अब किसानों को सिंगल सिंगल फेस के तीन मीटर लगा दिए गए हैं तथा जिस मीटर का ज्यादा रीडिंग होगी उस हिसाब से बिल बनाया जाएगा तथा पिछला जो एवरेज के हिसाब से बिल्ल आ गया है वह छः महीने के बाद एवरेज देखकर वापस कर दिया जाएगा वही अभियंता ने बताया कि अगर किसान स्वयं ही तीन फेस का मीटर लगा ले तो विभाग उसे बदल कर देगा तथा किसान को मीटर शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा।