आज नाहन विधानसभा के कबीरा रेस्टोरेंट में विधि विभाग की बैठक विधि विभाग हिमाचल के चैयरमैन आई एन मेहता की अध्यक्षता में हुई जिसमें रोजगार बोर्ड के चैयरमैन ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ,हिमफेड चैयरमैन अजय बहादुर ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय सोलंकी जी विशेष रूप से मौजूद हुए सबसे पहले लीगल सेल नाहन के इंचार्ज वीरेन्द्र पाल की अध्यक्षता में सिरमौर के सभी अधिवक्ताओं ने आई ए न मेहता ,हर्षवर्धन ,अजय बहादुर ,जिला अध्यक्ष अजय सोलंकी का जोरदार स्वागत किया
बार प्रधान पावटा के अध्यक्ष दिनेश तोमर ,नाहन बार के अध्यक्ष विश्वनाथ चौहान ,वरिष्ठ अधिवक्ता ,मिला राम ,टी एस शाह ऍम के जैन जीत नेगी को वरिष्ठ कांग्रेस नेता व विधि विभाग के चैयरमैन आई एन मेहता द्वारा समानित किया गया
उनके साथ प्रदेश सचिव अनिन्देर नोटी कांग्रेस उपाध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर थे आई एन मेहता ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला उन्होंने नोटबंदी से लेकर मंहगाई तक बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी नेता झूट और लोगो को गुमराह करके सत्ता हासिल करते है इनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है पर हर राज्यो में अभी चुनाव के समय जनता जवाब देगी और इन्हें बहार का रास्ता दिखाएगी
मेहता ने कहा कि पूरे हिमाचल के अधिवक्ता कांग्रेस पार्टी के साथ चटान के साथ खड़े है और आने वाले विधान सभा में कांग्रेस को सत्ता लाने में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे
हर्षवर्धन चौहान ने भी बैठक को सम्भोधित किया और कांग्रेस की विचार धारा से अवगत कराया उन्होंने भी मोदी सरकार की नाकामियों के बारे में बताया कि मोदी सरकार कांग्रेस की सभी पुरानी सकीमो को लागू कर रही है पहले विरोध करती थी अब वही करने जा रही जैसे आधार कार्ड ,एफ डी आई ,आदि पर अब धीरे धीरे लोगो को पता चल रहा है कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल हो रही है महंगाई चरम सीमा पर है पेट्रोल,सब्जी, दालें के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ रहे पर मोदी व् उनके मंत्री इन को कम करने की बजह फालतू के खर्चे कर रही कांग्रेस सरकार की जिस राज्य में सरकार है उनके मुख्यमंत्रियों व् अन्य मंत्रियों को परेशान कर रही है और अपने भरष्ट मंत्रियो को बचा रहे जिलाध्यक्ष अजय सोलंकी जी ने भी बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोला और अधिवक्ताओं का जोश भरा सोलंकी जी ने कहा कि हिमाचल के अधिवक्ता कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी है और समय समय पर कांग्रेस के हर क्षेत्र भाग लेते है
सोलंकी जी ने कहा कब तक कांग्रेस पार्टी के लोग इन बीजेपी के जुल्म सहते रहैंगे हमे जगाना होगा बीजेपी के लोगो को मुह तोड़ जवाब देना होगा इन्हें इनकी भाषा में समझाना होगा सोलंकी जी ने कहा मोदी ही नही इनके मंत्री ,नेता झूट इतना बोलते है और भोली भाली जनता को ठग लेते है लोगो को अपने झुटे झांसे में फसाते है पर मोदी के झुटे शिगूफे से लोग भली भांति परिचित है जैसे 15 लाख का जुमला ,सरकारी नोकरियों का जुमला पर लोग अब समंझ गये है इनके करतूतों के बारे में इनके मंत्री 500 करोड़ शादियां में खर्च करते है और आम आदमी को बोलते है की 2 लाख मिलेंगे
बीजेपी नेता बैंकों से करोड़ो रूपये निकाल रहे है और आम आदमी बेचारा 3 दिन तक लाइन में लगा रहा है ये आम आदमी की नही उधोगपतियों की सरकार है सोलंकी जी ने कहा अभी तक जो भी पैसा पकड़ा गया सब बीजेपी के नेता है सोलंकी जी ने कहा मोदी ने पहले गांधी जी का चश्मा छिना उसके बाद चरखा छीना जो एक घटिया सोंच है सोलंकी जी ने कहा है कि ये कांग्रेस के चिन्ह छीन रहे है और हम चुप है ये आराम आराम से कांग्रेस के वो चिन्ह छीन रहे है जो आजदी के समय कांग्रेस ने बलिदान देकर प्राप्त किये थे और हम चुप है हमे एक होकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी और ऐसे सोंच वाले व्यक्ति को सत्ता से उखाड़ फेंकना है अजय बहादुर ने भी कांग्रेस के इतिहास के बारे में प्रकाश डाला कांग्रेस की उप्लब्धधियां को गिनवाया इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव अनिन्देर सिंह नोटी
जिला उपाध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर विधि विभाग पांवटा इंचार्ज राजेन्द्र शर्मा नाहन इंचार्ज वीरेन्द्र पाल नहान मडल अध्यक्ष अनूप ठाकुर प्रो बलबीर पावटा बार प्रधान दिनेश तोमर नहान बार प्रधान विश्वनाथ चौहान जिला सचिव महिपत सोलंकी लाल सिंह प्रधान सोशल मीडिया प्रभारी सुनील चौहान वकीलों मनीष किशोर राजेन्द्र तोमर कमलजीत नागेंद्र देविंदर विवेक मेहता प्रशांत ठाकुर ब्रजेश चौहान रघुबीर कपूर मनीष जैन में बलराज सोहन राजपूत रघुवीर कपूर प्रदीप सैनी परितोष चौहान प्रदीप सैनी वासिम खान निखिल अनूप गुप्ता अमन गुप्ता नवनीत अग्रवाल आसिफ अली संदीप सिंह संदीप चौहान राजेश कुमार रूपेश कुमार नीरज शकील अहमद अशोक व् सेकड़ो अधिवक्ता व् कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे सिरमौर लीगल सेल के चैयरमैन वीरेन्द्र पाल ने अपने सम्भोधित में सभी का इस बैठक में आने के लिये आभार व्यक्त किया और कहा कि सिरमौर के सभी अधिवक्ता कांग्रेस पार्टी के साथ है और इस बार विश्वाश दिलाते है कि कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने में अहम भूमिका निभायेंगे और कांग्रेस को मजबूत करेंगे और बीरभद्र सिंह को 7वी बार मुख्यमंत्री बनाएंगे