पांवटा साहिब : मनीष ठाकुर फिर लोटे जनता के बीच |

उतराखंड के टिकट बटवारे में व्यस्त होने के बाद जमीनी स्तर पर लोटे वापिस मनीष ठाकुर  |         

ग्राम पंचायत जामनीवाला के नवयुवक मंडल बाँईकुँवा में क्रिकेट समापन प्रतियोगिता के मुख्यातिथि बनकर राष्ट्रीय महासचिव श्री मनीष ठाकुर जी ने शिर्कस्त की । उनके साथ प्रदेश कांग्रेस महासचिव OBC सेल  श्री बलराज चौधरी, पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी पंजाब सिंह जी, वरिष्ठ नेता महबूब हसन जी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला सयोंजक मुशरफ अली, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस इंतजार अली, कुण्डियो प्रधान अरविन्द सिंह जट्ट,पांवटा युवा कांग्रेस प्रभारी अत्तर कपूर जी, वरिष्ठ नेता शराफत अली, समाज सेवक के अध्यक्ष अवतार सिंह गोल्डी और अन्य कांग्रेस के युवा नेता व् समस्त जामनी वाला पंचायत के सभी युवावर्ग साथी मौजूद रहे ।

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!