( जसवीर सिंह हंस ) आज विश्राम गृह में पांवटा साहिब के विधायक किरनेश जंग के पुत्र अरितेश जंग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे उन्होंने हर पंचायत में क्रिकेट की किट बांटने व क्रिकेट को बढ़ावा देने की बात कही है | देखने में तो यह भी आया कि पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक दूसरे कमरे में बैठे रहे वही कुछेक पत्रकारों ने इसका बायकाट तक किया क्यों कि ना तो पार्टी में थे उनके पुत्र और नाही उनके पास कोई संवैधानिक पद था। चै0 सुखराम ने प्रक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि दीपक बुझने से पहले काफी तेज लौ देता है और यह डूबता हुआ सूरज है अभी से ही लोग छिटक कर दूर जा रहे है। और खास बात यह भी रही कि विधायक के पुराने समर्थको का एक बडा गुट विश्रामगृह में ही मैदान में बैठा रहा और इस कार्यक्रम से दूरी बनाये रखी।
युवा कांग्रेस नेता मनीष ठाकुर के बाद अब विधायक किरनेश जंग का पुत्र भी बाटेगा क्रिकेट की किट |
बताते चले कि पांवटा विधायक के साथ लगे एक नही दर्जनों समर्थक जो बीते 25 सालों से विधायक के कन्धे से कन्धा मिलाकर चल रहे थे छिटक कर दूर चले गये है जिससे विधायक काफी बैक फुट पर आ गये थे। कुछ समय पूर्व से ही युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मनीष ठाकुर जैसे ही पांवटा में सक्रिय हुए कि विधायक ने दोडना शुरू कर दिया और हर पंचायत में विकासयात्रा चला डाली। हालांकि विकास यात्रा में कुछेक ही लोग साथ होते है जो भी चुनाव के वक्त पलटी मार सकते है वही विधायक को लोगों के कोपभाजन का शिकार भी होना पड रहा है। जिनके कोई काम नहीं हुए वो मतदाता खरी खोटी सुनाने से भी बाज नही आ रहे है। इसी के चलते उन्होने वीरवार को अपने पुत्र को राजनीति के मैदान में उतार दिया ताकि लोगों का गुस्सा किसी प्रकार शान्त किया जा सके। वही लाखो रुपए की क्रिकेट की किट कहा से आयेंगी ये भी सोचने वाली बात है |
वही भाजपा का कहना है कि विधायक अपने पुत्र मोह में फस गये है व उनको अपनी हार दिख रही है व अपने परिवार को आगे लाकर व वोट बैंक को बढ़ाना चाहते है जबकि जनता ने 4 साल सब देख लिया है लोगो के फ़ोन न उठाने वाले विधायक अब अपने ही लोगो से नाराजगी का शिकार होना पद रहा है व कुछ खास आदमी मनीष ठाकुर के साथ चले गये व मनीष ठाकुर के आने से किरनेश जंग को अपनी टिकट तक जाती हुई दिख रही है इसलिए व भागे फिर रहे है | जबकि इस के विधायक की हार पक्की है | वही कांग्रेस की फूटबाज़ी से भाजपा को फायदा होगा व प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनेगी |