(जसवीर सिंह हंस ) यूथ ब्रिगेड के द्वारा निजी स्कूलों में मनमर्जी की फीस पर मुहिम थमने का नाम नहीं ले रही है आज हिमाचल यूथ ब्रिगेड की टीम ने दो निजी स्कूलों में जाकर अभिभावकों को स्कूलों द्वारा की जा रही लूट के बारे में जागरुक किया निजी स्कूलों के खिलाफ जागरुकता अभियान के तहत हिमाचल यूथ ब्रिगेड के सदस्यों ने निजी स्कूलों की बढ़ती फीस वसूलने की मनमर्जी को लेकर वह एडमिशन फीस बिल्डिंग फंड किताबें व स्कूल की वर्दियां जो कि हर वर्ष स्कूल द्वारा बदल दी जाती है बारे जागरुक किया संस्था के प्रधान इंद्रजीत सिंह मिक्का ने बताया की एक या दो चैप्टर चेंज कर कर निजी स्कूल बुक्स के नाम पर मोटा पैसा अभिभावकों से वसूल कर रहे हैं एडमिशन एनुअल चार्ज गवर्नमेंट चार्ज बिल्डिंग फंड के नाम पर भी प्राइवेट स्कूलों द्वारा अभिभावकों की जेब ढीली की जा रही है जो कि कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी | व शिक्षा मंत्री व सीबीएसई को स्कूल की फीस की रसीद व शिकायत भेजी जायेगी उम्मीद है इसपर कड़ी कारेवाही होगी |
इस मुहीम के बाद वही शहर में सबसे जयादा लुट मचा रहा जामनी वाला रोड पर स्थित एक स्कूल अब बेक फूट पर आता दिख रहा है व उसने कराटे फीस लेनी बंद करदी है व जिसने जमा करदी है उसकी वापिस देने की बात कर रहा है | गुप्त सूत्रों के मुताबिक वो स्कूल अभिभावकों व यूथ ब्रिगेड के साथ सारे मुद्दों पर बात करने को तेयार भी हो गया है | व शुभ खेड़ा का एक स्कूल भी अपनी बसे की संख्या बढ़ाने व सारे मुद्दों पर अभिभावकों व यूथ ब्रिगेड के साथ बात करने को तेयार भी हो गया है | बाकि स्कूल भी अंदर खाते बातचीत को तेयार बताये जा रहे है |
हिमाचल यूथ ब्रिगेड निजी स्कूलों द्वारा की जा रही लूट के खिलाफ जरूरत पड़ने पर सड़कों पर भी उतरेगा 50 सीटर बस में अस्सी बच्चे भर दिए जाते हैं जोकि स्कूलों द्वारा सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं अगर कोई अभिभावक स्कूल को इस बारे में कोई कंप्लेट या सूचित करता है तो प्राइवेट स्कूलों द्वारा अभिभावकों को TC लेने के लिए बोला जाता है यूथ ब्रिगेड कतई यह बर्दाश्त नहीं करेगी इस दौरान हिमाचल यूथ ब्रिगेड द्वारा प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ अभियान के लिऐ अभिभावकों ने प्रशंसा की वह खुलकर सामने आने व मिलकर इस मुहिम को बढ़ाने का प्रण लिया प्राइवेट स्कूल द्वारा जुडो कराटे के नाम पर पहली क्लास के कक्षा के बच्चे के अभिभावकों से 3500 रुपए वसूल किए जा रहे हैं जो कि सरासर गलत है इस मौके पर संस्था के संस्थापक परविंदर सिंह ढिल्लो दीपक दुबे दर्शन सिंह खालसा प्रेमपाल नीरज वर्मा हरदेव सिंह वालिया नीरू धमीजा सुमन गुप्ता हरप्रीत कौर गोगी वर्मा आदि मोजूद थे।