(विजय ठाकुर) होशियारपूर जिले के दसूहा में हाजीपुर रोड पर एक स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में तीन बच्चों की
(विजय ठाकुर) होशियारपूर जिले के दसूहा में हाजीपुर रोड पर एक स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में तीन बच्चों की मौत की मौत की मौत हो गई। हादसे में बस चालक की भी मौत हो गई है।12 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं। घायल बच्चों काे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घायल बच्चों काे दसूहा और हाेशियारपुर के अस्पतालों में दाखिल कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कैम्ब्रिज स्कूल की बस सुबह बच्चों काे लेकर जा रही थी। बस हाजीपुर रोड से दसूया की तरफ आ रही थी। इसी दौरान सिंहपुर में दूसरी आेर से आ रहे ट्रक के साथ टक्कर हो गई। हादसे का कारण ओवरटेक बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि ट्रक चालक ने अपने आगे चल रहे एक वाहन को गलत तरीके से ओवरटेक किया। उस समय ट्रक की स्पीड भी काफी तेज थी। इसी दौरान उसने सामने से कैम्ब्रिज स्कूल की बस आ रही थी। अचानक ट्रक के सामने आ जाने से बस चालक संभल नहीं पाया और बस की ट्रक के साथ टक्कर हाे गई। ट्रक में आलू दले हुए थे।
इससे वहां चीख-पुकार मच गई। लोग बस में फंसे बच्चाें को निकालने दौड़ पड़े। घायल बच्चों और बस के चालक को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां बस ड्राइवर और तीन बच्चों ने दम तोड़ दिया। हादसे में एक एसडीओ के दो बच्चों की मौत हो गई।
हादसे में मारे गए बच्चों में सुरभि और अनिरुद्ध शामिल हैं। एक मृत बच्चे की अभी पहचान नहीं हाे पाई है। स्कूल बस का चालक रंजीत सिंह की भी मौत हो गई। दुर्घटना में बस का अटेंडेंट आैर 11 बच्चे घायल हुए हैं। कुछ बच्चे मामूली रूप से घायल हुए और उन्हें प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल से छु्ट्टी दे दी गई।
मौत हो गई। हादसे में बस चालक की भी मौत हो गई है।12 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं। घायल बच्चों काे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घायल बच्चों काे दसूहा और हाेशियारपुर के अस्पतालों में दाखिल कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कैम्ब्रिज स्कूल की बस सुबह बच्चों काे लेकर जा रही थी। बस हाजीपुर रोड से दसूया की तरफ आ रही थी। इसी दौरान सिंहपुर में दूसरी आेर से आ रहे ट्रक के साथ टक्कर हो गई। हादसे का कारण ओवरटेक बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि ट्रक चालक ने अपने आगे चल रहे एक वाहन को गलत तरीके से ओवरटेक किया। उस समय ट्रक की स्पीड भी काफी तेज थी। इसी दौरान उसने सामने से कैम्ब्रिज स्कूल की बस आ रही थी। अचानक ट्रक के सामने आ जाने से बस चालक संभल नहीं पाया और बस की ट्रक के साथ टक्कर हाे गई। ट्रक में आलू दले हुए थे।
इससे वहां चीख-पुकार मच गई। लोग बस में फंसे बच्चाें को निकालने दौड़ पड़े। घायल बच्चों और बस के चालक को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां बस ड्राइवर और तीन बच्चों ने दम तोड़ दिया। हादसे में एक एसडीओ के दो बच्चों की मौत हो गई।
हादसे में मारे गए बच्चों में सुरभि और अनिरुद्ध शामिल हैं। एक मृत बच्चे की अभी पहचान नहीं हाे पाई है। स्कूल बस का चालक रंजीत सिंह की भी मौत हो गई। दुर्घटना में बस का अटेंडेंट आैर 11 बच्चे घायल हुए हैं। कुछ बच्चे मामूली रूप से घायल हुए और उन्हें प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल से छु्ट्टी दे दी गई।