भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने आँजभोज के कार्यक्रमों की शुरुआत आज कलाथा भढ़ाना पंचायत के किल्लोड से की । यहाँ के लोगों के साथ चाय पर चर्चा में भाग लिया। आगामी कार्यक्रमों और चुनाव की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई।जनजातीय दर्जा मिलने के बाद से आँजभोज में लगातार दिवाली जैसा माहौल बना हुआ है।गाँव कलाथा और गाँव भढ़ाना में गर्मजोशी से किए गये स्वागत अभिनंदन के लिए उन्होने पूरी पंचायत का धन्यवाद किया ।
भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने कलाथा-भढ़ाना पंचायत में आज तीन सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लोगों तक सरकार की सभी सुविधाएँ सही समय पर पहुँची है, और आगे भी हम लगातार यहाँ के लोगों की सेवा करते रहेंगे।आपके जोश से निश्चित है कि आने वाले चुनाव में यहाँ से भाजपा को बड़ी बढ़त मिलेगी।
इसके बाद भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने आज ग्राम पंचायत नघेता में पंचायत वसियों के साथ नुक्कड़ बैठक में भाग लिया।चुनाव के लिए यहाँ के लोगों की भीड़ व हर वर्ग के लोगों का अपार समर्थन इंगित करता है कि पाँवटा साहिब में फिर से भाजपा का परचम लहराएगा लोगों के अत्यधिक स्नेह से अभिभूत हुए । इस अवसर पर प्रधान देवराज चौहान, कलम सिंह तोमर, देवराज नेगी, सुनील चौहान,नितिन शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
आगरो-भरली में शाम को बैठक में भाग लिया, कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रचार संबंधी सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। आगामी कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी।भाजपा हिमाचल प्रदेश में फिर से सरकार बनाने जा रही है।