(जसवीर सिंह हंस ) हथियारो से लेस होकर समीप के गांव भूगरनी में लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले पुलिस की सुई मामले के बाद से ही किरायेदार पर घूम रही थी हालांकि पुलिस का शक पहले से ही किरायेदार पर था ओर कुछ तथ्य मिलते ही पुलिस ने हरियाणा के रोहतक से पुलिस की गयी टीम दवारा युवक को पूछताछ के लिये लाया गया है । जल्द मामले की खुलासे होने की सम्भावनाओं से हालांकि इंकार नही किया जा सकता किन्तु अभी फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से गुरेज कर रही है।
सूत्रो के हवाले से पता चला हैकि मंजूर अहमद का किरायेदार इन्देष भुगरनी में रहता था। जैसे ही बदमाशो ने वारदात को अंजाम दिया कि दूसरे दिन जिला सिरमौर के तेज तरार पुलिस कप्तान रोहित मालपानी ने एक लीड हाथ लग गयी हालाकि पुलिस अभी तक युवक से पूछताछ में लगी है किन्तु युवक की मोबाइल लोकेशन वारदात के दिन से एक दिन पुर्व भुगरनी की ही आ रही थी।वही मालिक ने भी बताया था कि जो भी बदमाश आये थे उनको घर के अन्दर की जानकारी थी क्यूंकि आते ही उन्होंने घर की लाइट बंद की थी व अन्त पुलिस को लीड मिल गयी और पुलिस टीम ने इन्द्रेश नामक युवक को पूछताछ के लिए थाने में ले आयी है।
किन्तु पुलिस अभी तक कुछ भी बोलने से गुरेज कर रही है सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि जल्द ही डकैती के मामले का पटाक्षेप हो सकता है।डीएसपी पांवटा प्रमोद चैहान का कहना है कि एक युवक से पूछताछ की जा रही है अभी फिलहाल कुछ भी नही कहा जा सकता है। किन्तु पुलिस बारीकी से मामले की छानबीन में जुटी हुई है।