आज भाजपा प्रदेश महामन्त्री श्री चंद्रमोहन ठाकुर, जिला अध्यक्ष श्री सुखराम चौधरी, शिलाई विधायक श्री बलदेव तोमर, हाटी समुदाय के महामन्त्री श्री कुंदन शाश्त्री , पूर्व विधायक रेणुका श्री ह्रदय राम , श्री सुरेन्द्र हिन्दुस्तानी समेत सेकड़ो हाटी समुदाय के लोग पूर्व मुख्यमन्त्री व् नेता प्रतिपक्ष श्री प्रेम कुमार धूमल से उनके आवास में मिले और आग्रह किया कि गिरिपार क्षेत्र को जल्द जनजातीय करवाने का प्रयास करे । धूमल जी ने आश्वसन दिया दिया की वो जल्द गिरिपार क्षेत्र को केन्द्र सरकार से सौगात दिलवाएंगे