भारतीय जनता युवा मोर्चा ने की डिजिटल पैसा अभियान की शुरूवात

आज भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक ग्राम पंचायत नवादा में युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।युग पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजेपायी जीं का जन्मदिन बनाते हुये युवा मोर्चा पॉवटा मण्डल ने ग्राम पंचायत नवादा से डिजिटल पैसा अभियान कीं शुरुआत कीं।

पवन चौधरी एवं ज़िला महामंत्री अनिल चौधरी ने बैठक में डिजिटल अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुएँ डिजिटल पेसा अभियान के फ़ायदे बतायें।उन्होने युवाओं से आह्वान किया की डिजिटल पेसा अभियान कीं जानकारी लोगों तक पहुँचाये।उन्होंने कहाँ कीं प्रधानमंत्री जीं के ड्रीम प्रोजेक्ट डिजिटल इंडिया को सफल बनाने में युवाओं का अहम योगदान रहने वाला हैं।इस मौक़े पर उन्होंने ज़िलाध्यक्ष चौधरी सुखराम जीं के कार्यकाल में हुए विकास कार्य जनता को गिनायें।

You may also likePosts

उन्होंने सिवल हॉस्पिटल पाँवटा में असुविधाओं पर चिंता व्यक्त कीं। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चरणजीत सिंह ने अपने सम्बोधन में पूर्व प्रधानमंत्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके जीवन के बारे में लोगों को अवगत करवाया।इस मौक़े पर हरीश सैणी,सुरेश सैणी,निखिल,अविनाश आदि ने भी युवा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।बैठक में मण्डल पंचायत प्रधान हरीश सेनी,सुरेश सेनी,जयपाल सेनी,सरोज बाला,श्याम लाल,महामंत्री अविनाश सैणी,उपाध्यक्ष कपिल वर्मा,सुनील परमार,निखिल सैणी,मंडल सचिव गुरमीत सेनी,संदीप तोमर,शैली चौधरी,हरजीत सिंह,राजीव शर्मा सहित वन बूथ टेन यूथ के कार्यकर्ता और पंचायत सदस्य शामिल रहें।

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!