पांवटा साहिब : होली मोहल्ला मेले पर सुनंदा शर्मा कर सकती है परफोर्म

अभी तक सुनंदा शर्मा के कार्येक्रम की पुष्टि नहीं हो रही है क्यूंकि 15 मार्च को उनका प्रोग्राम पहले से ही कही बुक है व शायद वो 14 मार्च को प्रोग्राम करे ऐसे में 15 मार्च को विक्की चौहान को प्रोग्राम के लिए बुलाया जा सकता है जबकि पहले विक्की चौहान को 14 मार्च को प्रोग्राम करना था | होली मोहल्ला में 14 और 15 तारीख को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने हैं, जिसको लेकर शनिवार को टैंडर खोले गए। इसमें कम रेट होने के कारण पंजाबी स्टार लाइव इंटरप्राजिज के पक्ष में गया। पांवटा के होली मोहल्ला में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत के लिए तीन निविदाएं मिली थी। सुनंदा शर्मा को लेकर निविदिताएं मांगी गई। इसमें दिशा इंटरप्राइजिज ने 3 लाख 70 हजारए, पंजाबी स्टार लाइव ने 2 लाख 70 हजार कोड किये थे। सबसे कम रेट कोड के कारण पंजाबी स्टार लाइव को यह सास्कृतिक संध्या करने का मौका मिला।

You may also likePosts

सुनंदा शर्मा वो ही गायक ही जिनका हाल ही में पंजाबी गाना “ बुलेट ता रखी है पटाके पौन नु “  मशहूर हुआ था व करोड़ो  लोगो अब तक इस गाने को देख चुके है |    वहीं बता दें कि सुनंदा शर्मा लाइव प्रोग्राम करने के लिए 3 लाख रूपये से अधिक पैसे लेती हैं। स्टार कलाकारों के रेट को लेकर पहले भी विवाद हुआ था  जिसके बाद एसडीएम पांवटा एचएस राणा ने  सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर निविदिताएं मांगी। जिनमें तीन निवीदिताएं मिली थी। इन निविदिताओं को सभी पार्षदों के समक्ष खोला गया, जिसमें फिलहाल पंजाबी स्टार लाइव एंटरप्राइजिज को कार्यक्रम प्रस्तुति की कमान सौंपी गई है।

इससे पहले  एस डी ऍम  पांवटा साहिब व नगरपालिका परिषद के कार्येकारी अधिकारी ने ये ऐलान किया कि पंजाबी गायक अमृत मान का प्रोग्राम रद्द कर दिया था व नए गायक के लिए टेंडर  आज किये गये | www.khabronwala.co.in के संपादक जसवीर सिंह हंस को धन्यवाद देते हुए एस डी ऍम  पांवटा साहिब व नगरपालिका परिषद के कार्येकारी अधिकारी ने कहा कि इस तरह कि लापरवाही कभी भी सामने न आती यदि ये खबर न बनती | वही शहर बार के कई नामी लोगो ने भी msg व फ़ोन करके इस तरह के मुददे को उठाने के लिए हमको बधाई दी है हम भी अपने पाठको से वादा करते है कि जनता के हित से जुड़े मुद्दों को हमेशा ही प्राथमिकता दी जाती रहेगी | हमारा मकसद किसी की भावनाये आहात नहीं करना बल्कि  सच सामने लाकर जनता के पैसे को सही जगह व सही प्रकार से इस्तमाल करवाना है | कुछ लोग लोकतंत्र के चोथे स्तभ मीडिया को शायद हलके में ले रहे है परन्तु यदि इसका भी सही इस्तमाल किया जाये तो ये भी जनता के हित में काम कर सकता है |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!