शिलाई में भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर को मिल रहा जनता का भारी समर्थन

शिलाई में भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है
आज जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामपंचायत बाम्बल का दौरा किया व भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की। इस दौरान शिलाई विधानसभा क्षेत्र मे हुए विकास कार्यो से प्रभावित हो कर 10 परिवारो ने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा का दामन थामा। भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर ने कहा कि निश्चित तौर पर इस बार शिलाई भी सराज के साथ चलेगा।

उन्होंने कहा कि शिलाई का विकास भाजपा की डबल इंजन सरकार में हुआ है

You may also likePosts

1.जल शक्ति विभाग का डिविजन
2. जुडिशल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अदालत
3. डी. एस. पी. कार्यालय
4. बिजली विभाग का डिविजन
5. फायर स्टेशन
6. अटल आदर्श विद्यालय
7. मिनि सचिवालय
8. सिविल अस्पताल

ये ऐसे सरकारी कार्यालयों में आते हैं जो मुख्य मंत्री जी के अधिकार क्षेत्र में टॉप 8 पर आते हैं और सारे अकेले शिलाई में भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर ने खुलवाए है

आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि कांग्रेस के नेता और विधायक कितना झूठ बोलते हैं! लोगों को इनकी बातों से भ्रमित नहीं होना चाहिए, जो काम हुए हैं सब आपके सामने है! इस लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर विकास के नाम पर वोट करें ताकि आने वाले समय में पुरे क्षेत्र का और ज्यादा विकास करवाया जा सके!

वही कफोटा जोन की 23 पंचायतो के लिए 5 साल मे बहुत विकास हुआ है
1:-SDM कार्यालय
2:-BDO कार्यालय
3:-BMO कार्यालय
4:-इलेक्ट्रिसिटी सब -डिवीजन
5:-मुद्रिका बस HRTC
6:-33kv सब -स्टेशन
7:-जाखना मे सप्ताह मे 2 दिन के लिए नायब तहसीलदार !
8:-मुख्यमंत्री लोकभवन ,राशि 30लाख !
9:-GHS शावगा कांडो का दर्जा बढ़ाकर GSSS
10:-उठाऊ पेयजल योजना टटियाणा राशि 2 करोड़
11:-GSSS टटियाणा मे विज्ञानं एवं कॉमर्स की क्लास !
12:-कफोटा के लिए हेलीपेड !खेल मैदान के लिए 10 लाख !
13:-GSSS जाखना मे विज्ञानं एवं कॉमर्स की क्लास !
14:-जाखना मे स्पोर्ट्स हॉस्टल !
15:-कांडो च्योग सिंचाई योजना ,राशि 45 लाख
16:-डिग्री कॉलेज कफोटा के लिए लगभग 12 करोड़ रूपये से पूरा करवाया और कॉलेज का नाम स्वामी विवेकानद रखा !
17:-बोकला पाब पेयजल योजना ,राशि 45 लाख !
18:-टटियाणा मे स्वास्थ्य उप केन्द्र !
19:-PHC जाखना मे 20 बिस्तर की सुविधा !
20:-C S C कफोटा मे 20 बिस्तर की सुविधा !
21:-गुद्दी मानपुर नई पंचायत बनाई !
22:-शमाह पमता नई पंचायत बनाई !
23:-माशु नई पंचायत बनाई !!

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!